Sunday, August 14, 2011

इंटरनेट पर अन्ना का आंदोलन

अन्ना हज़ारे का आमरण अनशन लगातार चौथे दिन जारी है. फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी इस मुद्दे को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है.क्या आम नागरिक और और क्या नामी गिरामी हस्तियाँ सभी लोकपाल विधेयक पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.आमरण अनशन से जोड़ने के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया गया है। 022-61550789 इस नंबर पर आप मिस्ड कॉल मारकर इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। इस अभियान से जुड़े सोशल ऐक्टिविस्ट अरविंद केजरीवाल के अनुसार, 'इस अभियान से युवाओं का जुड़ना बहुत अहम है। करप्शन के खिलाफ हमारे इस अभियान में सोशल मीडिया की खास भूमिका रही है। फेसबुक और ट्विटर पर देश भर से लाखों लोग हमें समर्थन कर रहे हैं और हमसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। इस अभियान में हमारा साथ देने के लिए करीब 400 शहरों के युवा हमारा साथ दे रहे हैं और लगातार इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। देश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय का भी हमें समर्थन मिल रहा है।'
भ्रष्टाचार व हिंसा के खिलाफ वयोवृद्ध गांधीवादी अन्ना हजारे की "आजादी की दूसरी जंग" ने पूरे देश को उद्वेलित कर डाला है। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आमरण अनशन का असर सोशल नेटवकिंüग साइटों पर भी भरपूर दिख रहा है। फेसबुक, टि्वटर के साथ-साथ खासखबरडॉटकॉम सहित लगभग सभी साइटों पर अन्ना को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। स्कूली बच्चे तक इस मुहिम से जु़डते जा रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग, बुद्धिजीवी, कलाकार, रंगकर्मी ही नहीं बॉलीवुड की हस्तियां भी उनके साथ हैं। मशहूर लेखक चेतन भगत भी इस मुहिम में अन्ना हजारे का साथ दे रहे हैं। उन्होंने इस मुहिम के समर्थन के लिए अपने टि्वटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है और उसे प्रोफाइल पिक्चर भी बनाया है। उस पिक्चर में हाथ पर लिखा हुआ है- मेरा नेता चोर है। आमिर खान, मधुर भंडारकर और अनुपम खेर समेत कई स्टार अपना समर्थन पेश कर चुके हैं। साधु-संत भी इस मुहिम में साथ हो लिए हैं। बताते हैं कि फेसबुक पर बने इंडिया अंगेस्ट करप्शन के नाम के पेज से अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग जु़ड चुके हैं। इंडिया अंगेस्ट करप्शन की वेबसाइट से अब तक 5 लाख 70 हजार लोग जु़ड चुके हैं। लोग बढ़ चढ़कर अन्ना के समर्थन में आ रहे हैं। इस अभियान से जु़डे सोशल एक्टिविस्ट अरविंद केजरीवाल के अनुसार, इस अभियान से युवाओं का जु़डना बहुत अहम है। करप्शन के खिलाफ हमारे इस अभियान में सोशल मीडिया की खास भूमिका रही है। देश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय का भी हमें समर्थन मिल रहा है। अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ जन लोकपाल बिल लाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अन्ना चाहते हैं कि ऎसा कानून बने जिसके तहत भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों को तय सीमा के भीतर आसानी से दंडित किया जा सके। साथ ही अन्ना चाहते हैं कि जो कमेटी इस बिल पर काम करे उसमें आधे लोग गैर-राजनीतिज्ञ हों। अभी सरकार जैसा बिल तैयार कर रही है , उसमें भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के बच निकलने के चोर रास्ते और मामलों के लंबा खिंचने की तमाम संभावनाएं हैं।

No comments:

Post a Comment